Search

October 19, 2025 6:26 pm

ओवरलोडेड ट्रैक्टरों पर मुफस्सिल पुलिस की दबिस : दो जब्त, एक चालक गिरफ्तार, खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज।

पाकुड़: पाकुड़ जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो ओवरलोडेड ट्रैक्टरों को जब्त किया। दोनों ही मामलों में ट्रैक्टरों में क्षमता से अधिक स्टोन चिप्स लोड पाए गए, जबकि एक मामले में चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।पहली कार्रवाई पाकुड़-धुलियान मुख्य मार्ग पर मुफस्सिल थाना के सामने चेकिंग के दौरान की गई, जहां स्वराज ट्रैक्टर (रजि. संख्या JH18K-1575) को एक बिना नंबर के ट्रेलर के साथ पकड़ा गया। ट्रेलर में अवैध रूप से अतिरिक्त पटरे जोड़कर भारी मात्रा में स्टोन चिप्स लोड किया गया था। मौके से पकड़े गए चालक की पहचान अबुल हसन (उम्र 24 वर्ष), पिता अब्दुल नूर, निवासी वल्लभपुर, थाना पाकुड़ नगर के रूप में हुई है। उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।दूसरी कार्रवाई लखनपुर रोड स्थित मुरही मिल के पास की गई, जहां एक नीले रंग का सोनालिका ट्रैक्टर, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर टेम्पर किया गया था (JH16—–3), पकड़ा गया। इसके साथ जुड़ा ट्रेलर भी बिना नंबर का पाया गया, जिसमें खतरनाक ढंग से ओवरलोडिंग की गई थी।खान निरीक्षक, पाकुड़ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोनों मामलों में पाकुड़ मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 171/2025 व 172/2025, दिनांक 14 जुलाई 2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2)/3(5) BNS, JMMC-2004 की धारा 54, MMDR एक्ट 1957 की धारा 4/21 एवं JM(P.I.M.T.&S.) रूल-2017 की धारा 7/9/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि इन मामलों में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

img 20250714 wa00386752573691394628250
img 20250714 wa00396300278100795946422

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर