अक्षय कुमार सिंह
बिहारशरीफ। सोमवार को किसान कोल्ड स्टोर परिसर में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के द्वारा कार्यकर्ता महासम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इस महासम्मेलन में हजारों लोग उपस्थित रहें। इस महासम्मेलन के मुख्य अतिथि मंत्री डॉ सुनील कुमार रहें। इस अवसर पर मंत्री डॉ कुमार ने सम्मेलन में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को मौजूदा सरकार के सभी योजनाओं के वारे में अवगत कराते हुए इसका लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। सभा में मौजूद लोगों से एनडीए सरकार को पुनः बहुमत मिलने की बात कही। इस मोके पर नालंदा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के जिला-उपाध्यक्ष सह चन्द्रवशी चेतना मंच के जिलाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने जिलाध्यक्ष श्री कुमार को अंग बस्त्र देकर अपनी शुभकामनाएं भेंट की। जिला अध्यक्ष ने मौजूद सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता से भारतीय जनता पार्टी के लिए एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया। ताकि राज में पुनः विकास को गति मिल सके। मौके पर उन्होंने भारी मतों से आगामी विधानसभा मे डा सुनील कुमार को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। आयोजन कर्ता में ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष विकास कुमार चंद्र ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई। मोके पर जिलाध्यक्ष विकास चन्द्रवंशी, अमरेश कुमार, राजकुमार, आशुतोष कुमार, विनय कुमार, शोनम कुमारी, अलोक कुमार, शशिभूषण कुमार, रेखा देवी सहित अन्य प्रभारी मौजूद रहे।


 
								




 
															 
							











