Search

March 14, 2025 2:25 pm

होली और जुम्मा को लेकर अजहर इस्लाम की जनता से सौहार्दपूर्ण अपील

बजरंग पंडित

पाकुड़। पाकुड़ विधानसभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह युवा नेता अजहर इस्लाम ने होली और जुम्मा के संयोग को देखते हुए जनता से आपसी सौहार्द और भाईचारे की अपील की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस बार होली का पावन पर्व 14 मार्च (शुक्रवार) को पड़ रहा है, जो मुस्लिम समुदाय के लिए रमज़ान के पाक महीने में विशेष महत्व रखता है। अजहर इस्लाम ने कहा, “हमारा समाज हमेशा से गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक रहा है, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग एक-दूसरे के पर्वों का सम्मान करते आए हैं। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि हम इस बार भी इसी परंपरा को बनाए रखें। प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ अपने-अपने त्योहार मनाएं और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।” उन्होंने आगे कहा कि यह समय संयम, सहिष्णुता और एकता का है, जिसमें सभी को एक-दूसरे की आस्था का सम्मान करते हुए उत्सव मनाना चाहिए। अजहर इस्लाम ने कहा, “मिलकर चलें, मिलकर बढ़ें – यही हमारी पहचान है!” यह संदेश क्षेत्र की जनता के बीच शांति और आपसी सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर