Search

August 1, 2025 3:09 am

ज़मीन को लेकर भू-माफियाओं की साजिश नाकाम, हथियार के बल पर घेराव का प्रयास असफल, मामला दर्ज।

इकबाल हुसैन

पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पैतृक जमीन को लेकर भू-माफियाओं की साजिश उस वक्त नाकाम हो गई जब उन्होंने हथियार के बल पर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जमीन मालिक प्रणव घोष ने इस संबंध में महेशपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर महेशपुर थाना कांड संख्या 132/2025 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रणव घोष (उम्र 32 वर्ष), पिता स्व. हेमांशु शेखर घोष, ग्राम महेशपुर, ने अपने आवेदन में बताया है कि उनकी निजी भूमि, मौजा महेशपुर, जमाबंदी संख्या 81, दाग संख्या 191 में कुल 1 बीघा 2 कट्ठा जमीन है, जो उनके परदादी स्व. मृगनयनी दासी के नाम खतियान में दर्ज है और वर्तमान में उनका कब्जा है।
घटना 23 जुलाई 2025 की सुबह लगभग 5 बजे की है, जब गांव के ही सदानंद यादव, रामजी यादव, दुर्गा यादव और दिलीप भगत – सभी हथियार (डंडा, लोहे का सावल, हंसुआ आदि) से लैस होकर जबरन जमीन घेरने पहुंचे। जब प्रणव ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों का कहना था कि उन्होंने यह जमीन किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी है। प्रणव घोष का आरोप है कि ये सभी लोग भू-माफिया हैं, जो जमीन की फर्जी खरीद-बिक्री और जालसाजी में लिप्त हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है। थानेदार ने बताया कि जमीन विवाद से जुड़ी कागजी प्रक्रिया और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, साथ ही आरोपियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand