एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के चापतुरा गांव के खेल मैदान में रविवार को श्रीश्री अनुकूलचंद्र का वनभोज उत्सव एवं 138 वीं जनमोत्स्व मनाया. इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के अलावे निकटवर्ती पश्चिम बंगाल के भी अनुयायियों ने हिस्सा लिया. वन भोज उत्सव में सत्संग, भजन-कीर्तन, दिक्षा का भी आयोजन किया गया. मौके पर निखिल साहू, रबिन लेट, कैशब माल, गौरांग कर्मकार, मनोज साहा, बापी लेट, रवि प्रमाणिक, नरोत्तम घोष, प्रभाकर मंडल, श्रीमती माल, उत्तम दास, कोमा दास सहित अन्य भक्त मौजूद थे।
Related Posts
Also Read: E-paper 11-12-2025







