लिट्टीपाड़ा में भव्य सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन।
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लिट्टीपाड़ा में मंगलवार को भव्य सप्त शक्ति संगम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एकलव्य विद्यालय के शिक्षिका पूजा कुमारी, साहेबगंज विभाग की संयोजिका सह सरस्वती शिशु मंदिर बोरियो की प्रधानाचार्या हेमा कुमारी, वक्ता नीलम कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि श्यामली देवी के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। सामूहिक वंदना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।सभी मुख्य अतिथि का सम्मान शॉल देकर किया गया। संयोजिका सह प्रधानाचार्या हेमा कुमारी ने उपस्थित मातृ शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी मातृ शक्ति को अपना अधिकार और जिम्मेदारी का समझना होगा।आज के समय में हम अपने संस्कार को भूलते चले जा रहे हैं जिसका प्रभाव हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है हम जो कर रहे हैं वो हमारे बच्चों भी देख कर सीखते जा रहे हैं। हमे इसमें बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए।हमे अपनी संस्कृति के विषय में अपने बच्चों को बताना चाहिए। हमे अपने साथ साथ अपने पर्यावरण का भी चिंता करनी चाहिए की किस प्रकार हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है इसके प्रति भी हमे जागरूक होना होगा।हमे जल के बचाव के विषय में सोचना होगा हम नारी शक्ति है हमसे ही यह सारा संसार चलता है।हम ही काली हम ही दुर्गा हम ही सरस्वती है। वक्ता नीलम कुमारी ने अपनी बात रखते हुए कहा की हम सभी का सहयोग से एक सुंदर समाज का निर्माण हो सकता है। हमारी बेटियां संस्कारयुक्त होगी इसके लिए हमे उसके दिनचर्या को ध्यान देना होगा। मुख्य अतिथि पूजा कुमारी ने कहा की ऐसे कार्यक्रम में शामिल होना हम सभी नारी शक्ति के लिए सौभाग्य की बात है ऐसे कार्यक्रम से हम सभी को अपनी शक्ति और अपनी जिम्मेवारी का पता चलता है।
कार्यक्रम में बीच में माताओं से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका सही जवाब देने पर सभी को पुरस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में मंच का संचालन विद्यालय की दीदीजी मिली जी ने अतिथि परिचय और कार्यक्रम की प्रस्तावना पार्वती जी,अतिथि सम्मान विद्यालय की वरिष्ठ दीदीजी सोना जी के द्वारा किया गया। मौके पर पाकुड़ संकुल प्रमुख योगेश कुमार, प्रधानाचार्य बिमल महतो, नंदकिशोर मंडल,राजेश साहा, विष्णु साहा, बापन प्रामाणिक,मानस दास,मुकेश कुमार सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।







