Search

January 26, 2026 12:52 am

संडे ऑन साइकिल के तहत निकली भव्य साइकिल रैली, मतदान के प्रति जागरूकता का संकल्प।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 पर लिट्टीपाड़ा में लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) — रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2026 के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा में भव्य कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र को सशक्त बनाने का संकल्प लेते हुए प्रखंड कार्यालय लिट्टीपाड़ा से लिट्टीपाड़ा चौक तक ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई, जहां “जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है”, “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान” सहित अनेक नारों के माध्यम से आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में बीडीओ संजय कुमार ने मतदान को लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए युवाओं से निर्भीक होकर मताधिकार के प्रयोग की अपील की, जबकि रैली में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रखंड कल्याण / कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रधान सहायक विजय पासवान, बलराम पंडित, प्रखंड नाजिर राजाराम रविदास, पत्रकार संघ के पत्रकार प्रशांत मंडल, विष्णु साहा, सागर मंडल, अरविन्द कुमार, दीपक कुमार मंडल, राजू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर