अक्षय कुमार सिंह
बिहारशरीफ। हरनौत के गायत्री उत्सव मैरेज हॉल में चंद्रवंशी महासम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर चन्द्रवंशी चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह महामंत्री जेपी चन्द्रवंशी एवं जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चन्द्रवंशी मंच की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने इस अवसर पर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों से आवाहन किया कि वे अपने लोकप्रिय नेता डॉ भीम सिंह के पक्ष में ही आगामी विधानसभा चुनाव में वोट दे। आज आजादी के 77 बर्ष हो गए हैं लेकिन अभी तक चन्द्रवंशी समाज आज भी राजनीति में पिछड़ा हुआ हैं। उन्होंने मंच पर से कहा कि मैं मांग करता हूँ की हमारी आबादी नालंदा जिला में मजबूत हैं फिर भी 7 विधानसभा सीटों में कम से कम एक सीट चंद्रवंशी समाज को मिलना चाहिए। मोके पर प्रदेश अध्यक्ष जीत कुमार चंद्र. ने अपनी विचारों को साझा करते हुए बताया कि हम सभी सम्राट जरासंध के बंसज हैं। हमारी आवादी 1.5% हैं। इस हिसाब से हमें 12 बिधानसभा का सीट और कम से कम 1 लोगसभा की सिट मिलनी चाहिए। हमारे समाज के सभी अभिभावक को ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे शिक्षा से वंचित न रहे। आर्थिक स्थिति खराब होने की स्थिति में भी भी सरकारी शिक्षा व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। चंद्रवंशी समाज के राष्ट्रीये अध्यक्ष डॉ श्री सिंह का नारा हैं कमीज फेंको और कुरता पहनो जेपी चन्द्रवंशी ने कहा कि समझा हित में डा भीम सिंह बहुत अच्छा काम कर रहें हैं इससे पूर्व किसी ने भी इस प्रकार से सकारात्मक कार्य नहीं किया था। इस अवसर पर रामवारण सिंह चन्द्रवंशी को हरनौत प्रखंड अध्यक्ष (ग्रामीण) का बनाया गया और अर्जुन को जिला उपाध्यक्ष बनाए गए। मनोज कुमार प्रखंड उपाध्यक्ष हरनौत (ग्रामीण) बने। इस अवसर पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में ललन चन्द्रवंशी, विकास चन्द्रवंशी, उदय चन्द्रवंशी. शोनु चन्द्रवंशी, राजकुमार चन्द्रवंशी, राहुल चन्द्रवंशी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


