Search

January 14, 2026 1:28 am

सोहराय कार्निवल का हुआ भव्य आयोजन।

सिद्धो कान्हू पार्क से कृषि उत्पादन बाजार समिति तक निकाला गया सांस्कृतिक कार्निवल

उपायुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी हुए शामिल

पारंपरिक आदिवासी पर्व सोहराय के अवसर पर पाकुड़ जिले में सोहराय कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्निवल सिदो–कान्हू पार्क से प्रारंभ होकर कृषि उत्पादन बाजार समिति, पाकुड़ तक निकाला गया। कार्निवल में पारंपरिक वेशभूषा, मांदर की थाप, लोकनृत्य एवं आकर्षक सांस्कृतिक झांकियों के माध्यम से आदिवासी संस्कृति की समृद्ध परंपराओं का जीवंत प्रदर्शन किया गया। सोहराय कार्निवल में उपायुक्त मनीष कुमार, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के कई वरीय एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियों की सहभागिता से कार्निवल की गरिमा और उत्साह में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने कार्निवल का स्वागत किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

संस्कृति हमारी पहचान है: उपायुक्त

इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि सोहराय पर्व हमारी समृद्ध आदिवासी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को आपसी भाईचारे, एकता और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय कला, संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित किया जाता रहेगा। कार्निवल के दौरान उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से पूरा क्षेत्र सराबोर रहा। आयोजन ने जनसामान्य के बीच सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने के साथ-साथ पारंपरिक विरासत के प्रति गर्व की भावना को और सुदृढ़ किया।

img 20260113 wa00153705084884039833256
img 20260113 wa00146726805084197077452

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर