Search

July 7, 2025 2:15 pm

रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को हिरणपुर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बजरंगबली समिति द्वारा सरकारी मवेशी हाट परिसर में रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा की आयोजन की गई है। इसको लेकर सुबह सेकड़ो की संख्या में कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। जहां पुजारी सुजय पंडित व यजमान लक्ष्मण साहा सपत्नीक सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस यात्रा में शामिल लोगों ने भगवा ध्वज थामे जय श्रीराम की गगनभेदी उद्घोष किया। छठ पोखर से कलश में मंत्रोच्चारण के साथ जल भरा गया। इसके बाद नगर परिक्रमा किया गया। जहां गाजे बाजे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। इसके बाद पूजा मंडप में कलश की स्थापना की गई। जहां पुजारी के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ चैती दुर्गा की पूजा प्रारम्भ किया गया। शाम से सात दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है। जिसमे आचार्य रवि शंकर के द्वारा प्रवचन की जाएगी। उधर 21 दिनों की रामनवमी उत्सव को लेकर मेला का भी आयोजन किया गया है। जिसमे श्रधालुओ के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर