Search

January 23, 2026 5:50 pm

लक्ष्मी नारायण मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): लक्ष्मी पूजा सह एकादशी के अवसर पर बुधवार को तोड़ाई में निर्मित लक्ष्मी नारायण मन्दिर का विधिवत प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इसको लेकर भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। तोड़ाई नदी से जल भरकर 108 कन्याओं द्वारा नगर परिक्रमा किया गया। वही इस्कॉन मंदिर पाकुड़ से पहुंचे भक्त भी इसमे शामिल हुए ।जहां पुजारी की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। वही इसको लेकर आयोजक कमिटी द्वारा 24 प्रहर संकीर्तन का भी आयोजन किया गया है। जिसमे नदिया बंगाल के बेबी बैशाख , कोयल पायल , सन्तोष मुखर्जी आदि कीर्तन मंडली भाग लेंगे। आयोजक कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर प्रेमानन्द बाबा का भी आगमन होगा। इस अवसर पर कीर्तन समिति व नवयुवक संघ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

img 20260114 wa00664779957317979616689
img 20260114 wa00675314717906614728210

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर