Search

March 13, 2025 10:01 pm

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को रौंदा, युवक की घटना स्थल पर मौत।

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना क्षेत्र के पगला नदी के समीप मंगलवार को तेजरफ्तार ट्रैक्टर के टक्कर से एक साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार महेशपुर- नारायगढ़ गांव निवासी साईमन टुडू (25) साइकिल में सवार होकर अपने घर से महेशपुर की ओर आ रहा था. इसी दरम्यान महेशपुर की ओर से जा रही तेजरफ्तार ट्रैक्टर के टक्कर से साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही उक्त ट्रैक्टर मौका पाकर घटना स्थल से भाग निकला. उधर महेशपुर पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुँचकर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर महेशपुर थाना लाकर आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर