सतनाम सिंह
पाकुड़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने व्यवहार न्यायालय और ज्यूडिशियल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कोर्ट हाजत की सुरक्षा, मुख्य द्वार पर सुरक्षा जांच और अन्य सुरक्षा संबंधी पहलुओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीन वॉच टावर, महिला जांच कक्ष और पार्किंग के निर्माण के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही, न्यायालय परिसर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण में प्रभारी न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय पाकुड़, अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। यह संयुक्त निरीक्षण न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए किया गया।
