प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को केंद्र और राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने लिट्टीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने किया। उनके साथ संयुक्त निदेशक डॉ. छवि पंत जोशी, डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक डॉ. सौरभ जैन सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे। टीम का मुख्य उद्देश्य जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान की प्रगति का जमीनी मूल्यांकन करना और स्थानीय स्तर पर चल रही गतिविधियों की समीक्षा करना था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित गांवों और स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों और सामुदायिक प्रतिनिधियों से बातचीत कर अभियान के क्रियान्वयन और चुनौतियों की विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के बाद टीम ने राज्य और जिला अधिकारियों के साथ एक रणनीतिक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी दिशा-निर्देश और आवश्यक सुझाव दिए गए। इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा, सिविल सर्जन डॉ. एस.के. झा, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, बीपीएम विजय शेखर, बीडी कंसल्टेंट अंकित कुमार, एमटीएस बिक्की रजक और केटीएस सिमोन मालतो मौजूद थे। अधिकारियों ने कहा कि कालाजार उन्मूलन झारखंड सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में लिट्टीपाड़ा प्रखंड का प्रयास सराहनीय है।











