प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़): झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत रविवार को पंचायत सचिवालय फूल पहाड़ी और नवाडीह में “सेवा का अधिकार सप्ताह–2025” के अंतर्गत पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित किए गए। दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में मुख्य अतिथि लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, जेएमएम जिला अध्यक्ष अजीजूल इस्लाम, उपाध्यक्ष सामद अली, विधायक प्रतिनिधि रंजन साहा, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. नीरज गुप्ता, वेक्टर जनित रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार और प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहे।
फूल पहाड़ी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम आम जनता को समयबद्ध सेवाएँ प्रदान करने का अधिकार देता है। अब ग्रामीणों को प्रमाणपत्र और दस्तावेजों के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सरकार पारदर्शिता और सुगम सेवा–प्रदान सुनिश्चित करने के लिए शिविरों का आयोजन कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने की अपील की।
शिविर में जाति, आय एवं निवासी प्रमाणपत्र, जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र जारी/संशोधन, नया एवं संशोधित राशन कार्ड, दाखिल–खारिज, भूमि मापी, भूमि धारण प्रमाणपत्र और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़े कार्य ऑन–द–स्पॉट निस्तारित किए गए। कई लाभुकों को मौके पर ही प्रमाणपत्र और स्वीकृति–पत्र सौंपे गए, जिससे ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। शिविर को सफल बनाने में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, मुखिया रामधन मुर्मू, तालामई मरांडी, पंचायत सचिव राजेंद्र भगत, सुषमा मुर्मू, कर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।







