Search

March 15, 2025 2:54 am

मतदान सूची का विशेष पुनरीक्षण को लेकर बीडियो के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई है

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया (पाकुड़ )प्रखंड सभागार पाकुड़िया में शनिवार को भूमि उप सुधार समाहर्ता मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभी मतदान केंद्र के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई । मौके पर भूमि उप समाहर्ता मनीष कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 01 जुलाई को आहर्ता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचिय के पुनरीक्षण-पूर्व गतिविधियों और विशेष पुनरीक्षण कार्य 25 जून से 24 जुलाई से प्रारंभ किया जायगा । पुनरीक्षण-पूर्व गतिविधियाँ बीएलओ के द्वारा घर- घर जाकर मतदाताओं को सत्यापन करने, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण करने,मतदाता सूची और ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करने, फोटो में सुधार करने और मतदान केंद्रों के अनुभाग सीमा के स्थान के प्रस्तावित मतदान केंद्र का नाम चिन्हित करने साथ ही मृत्यु हो जाने के बाद भी मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का नाम एनेक्सर छः द्वारा हटाने ,मतदान क्षेत्र से बाहर निवास हो जाने पर वैसे मतदाताओं का नाम एनेक्सर सात द्वारा हटाने,किराए पर रहने वाले मतदाता के अन्य स्थान पर चले जाने पर उनका विवरणी एनेक्सर आठ में पुष्टि करने,एक ही मतदान केंद्र पर मतदाता सूची में एक मतदाता का नाम एक से अधिक बार दर्ज होने पर एनेक्सर नौ में पुष्टि करने, निकटवर्ती मतदान केंद्रों की सूची में एक ही मतदाता का नाम दर्ज होने पर एनेक्सर दस में पुष्टि करने,ग्रामीण क्षेत्रों में अज्ञात मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन हेतु ग्राम सभा कर एनेक्सर 11 द्वारा पुष्टि करने के लिए बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया । बैठक में बीडीओ साइमन मरांडी , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील सहित सहित सभी बी एल ओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर