Search

October 28, 2025 2:33 am

ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, आपसी प्रेम और भाईचारे की अपील की गई।

पाकुड़िया थाना परिसर में मंगलवार को ईद एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को आपसी प्रेम एवं भाईचारे के साथ ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने की अपील की।बीडीओ ने कहा की पाकुड़िया थाना क्षेत्र का इतिहास सदा ही सौहार्दपूर्ण व शांतिप्रिय रहा है इसलिए अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए सदभाव के साथ ईद एवं रामनवमी का त्योहार मनाए।वहीं एस आई बिरसा मुंडा ने कहा कि ईद एवं रामनवमी त्योहार भाई चारा स्थापित करने का त्योहार है । अतः ईद एवं रामनवमी त्योहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए।थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी । प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।सोशल मीडिया में किसी तरह का कोई अभद्र टिप्पणी व भड़काऊ पोस्ट नहीं करेंगे।समाज को जागरूक रहने की जरूरत है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की निगरानी रहेगी।उन्होंने रामनवमी कमिटी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कमिटी अपना रुट चाट रामनवमी से पहले जमा करेंगे और रामनवमी में कोई भी भड़काव गाना नहीं बजाएंगे।मौके पर बैठक में शिवशंकर भगत,गोपाल राय,लालबाबू शेख,कलाम अंसारी, कार्तिक पाल , जहांगीर अंसारी,शंभु भगत, मुकेश यादव,आलोक कुमार, बिजय भगत,कालिदास मुर्मू, जोगेश टुडू सहित अन्य विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोग एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।

c6608427 e81a 495f 9cd5 c79692c08f9e 1

लाइव क्रिकेट स्कोर