Search

October 15, 2025 1:45 am

12 से 14 अक्टूबर तक पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अर्बन टास्क फोर्स की बैठक।

पाकुड़ नगर परिषद सभागार में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में अर्बन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक होने वाले अनुराष्ट्रीय पल्स पोलियो एस.एन.आई.डी. कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए योजना बनाना था।
सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष तक के 11,600 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए 68 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे, ताकि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सहिया घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएंगी। इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में संचालित कूड़ा गाड़ियों के माध्यम से भी आमजन तक संदेश पहुँचाया जाएगा। लक्ष्य रखा गया है कि पहले ही दिन बूथ पर 90 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि जिले के सभी विभाग पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और किसी भी बच्चे को पोलियो से बचाव की दवा से वंचित न रखा जाए। बैठक में डॉ. के.के. सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, विनोद कुमार वर्मा, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक, मृत्युंजय पांडे, नगर प्रबंधक, पोलियो कार्यक्रम के सुपरवाइज़र, जी.एन.एम., ए.एन.एम, शहरी सहिया और शहरी एम.पी.डब्ल्यू उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर