प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के अध्यक्षता में सभी जलसहिया दीदी के साथ एक आवश्यक बैठक किया गया। इस दौरान बीडीओ श्रीमान मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जिस लाभुक को नल का कनेक्शन दिया गया है उनसे कनेक्शन चार्ज 310 रुपया एवं मासिक चार्ज 62 रुपए जमा कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ सभी जलसहिया दीदी को शौचालय बिहीन लाभुक को मोबलाइज कर शौचालय निर्माण करवाने को कहा गया।शौचालय निर्माण के पश्चात 12000 रुपए लाभुक के खाता में जमा कर दिया जाएगा। मौके पर विजय ठाकुर, धनेश्वर साहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।