Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:51 am

Search
Close this search box.

बाल विवाह मुक्त उन्मूलन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुखिया की अध्यक्षता में की गई।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपोखर में लोक कल्याण सेवा केंद्र एवं जिला बाल संरक्षण इकाई पाकुड़ के द्वारा संयुक्त रूप से बाल विवाह मुक्त उन्मूलन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माननीय मुखिया श्रीमति ललिता किस्कु की अध्यक्षता में की गई। इस कार्यशाला में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि , स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया एवं को बाल विवाह मुक्त अभियान को लेकर विस्तृत रूप से बताया गया पंचायत में बाल विवाह मुक्त जागरूकता के लिए उपस्थित सभी को बाल सुरक्षा, बाल विवाह के बारे में बताया गया कि बाल विवाह कैसे हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है इसको रोकने के लिए ग्राम स्तर सभी को मिलकर जागरूकता करने की बात कही गई। साथ ही साथ यह भी बताया गया कि 18 वर्ष से कम लड़की एवं 21 वर्ष से कम लड़का यदि शादी होती है तो उसकी सूचना पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव सह पंचायत स्तरीय बाल विवाह उन्मूलन पदाधिकारी एवं मुखिया को दें।, लोक कल्याण सेवा केंद्र राजीव रंजन द्वारा पंचायत स्तरीय कार्यशाला उपस्थित प्रतिभागी को बाल विवाह मुक्त करने हेतु मुख्य चार बातें कहीं गई सशक्त किशोर किशोरिया परिवार एवं समुदाय को संगठित करना,सरकारी सुविधाओं और सेवाओं का समुचित। सावित्री फुले बाई योजना के तहत वर्ग अष्टम, नवम को सरकार के द्वारा वार्षिक ढाई हजार रुपया खाते में जमा होती है एवं दसवीं ,ग्यारहवीं एवं बारहवीं वर्ग के बच्ची को उनके खाते में वार्षिक ₹5000 जमा की जाती है इस योजना से बच्चियां विद्यालय जुड़ने लगी। कानूनों और नीतियों की स्थापना और कार्यान्वयन सभी स्टेक होल्डर को को बताया गया कि बाल विवाह कानून में सजा और दंड दोनों का प्रावधान किया गया है। पंचायत के उपमुखिया के , द्वारा बताया गया की हम सभी, जनप्रतिनिधि को अपने-अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को निर्वाह करना चाहिए और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर समाज में चर्चा कर जागरूकता करने का काम करना चाहिए ।मुखिया दीदी ने बताई की कम उम्र की लड़कियों की शादी दे देने से उसके स्वास्थ्य एवं पोषण पर प्रभाव पड़ता है जिसके तहत बच्चियों को खून की कमी से एनीमिया जैसे रोग हो सकते हैं पोषण के बिना स्वस्थ बच्चा और मां का विकास नहीं हो पता है जिसके कारण जच्चा बच्चा दोनों को खतरा हो सकता है ।
इस कार्यक्रम में संस्था के एरिका मरांडी, सबिना हेंब्रम,एवं बैसाखी कुमारी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर