Search

July 1, 2025 11:41 am

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, किया गया हायर रेफर।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया महेशपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर तालवा गांव स्थित तीखा मोड़ पर गुरुवार देव शाम लगभग 10 बजे अज्ञात मोटरसाइकिल की चपेट में आकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसके प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया । घायल की पहचान रुसीत हेंम्ब्रम उम्र लगभग 35 वर्ष पिता बोका हेंब्रम महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरीडीह देबीनगर का रहने वाला है । जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति थाना क्षेत्र के तलवा साप्ताहिक हटिया आया हुआ था । देर शाम वह पैदल ही अपने घर जा रहा था। वहीं घर जाते वक्त अज्ञात मोटरसाइकिल द्वारा पीछे से सीधी टक्कर मार कर वाहन चालक फरार हो गया। घायल व्यक्ति को देख स्थानीय ग्रामीणों ने पाकुड़िया पुलिस को इसकी सूचना दी साथ ही 108 एंबुलेंस को कॉल कर पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रउपचार हेतु लाया । जहां डॉक्टर मंजर आलम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद इसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया। डॉ मंजर ने बताया कि घायल रुसीत हेंम्ब्रम के पैर में गंभीर चोट है। इसी कारण इसे बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है। इधर दूसरी और एएसआई पप्पू चौधरी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली एवं घटना की जांच में जुट गए हैं ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर