पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को मनरेगा, अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास और 15वें वित्त आयोग योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी पंचायत सचिवों को कई निर्देश दिए गए। उन्हें अबुआ आवास, जनमन आवास और प्रधानमंत्री आवास के पूर्णता के साथ-साथ पंचायत सौंदर्यीकरण और पंचायत ज्ञान केंद्र के संचालन के बारे में निर्देश दिया गया। इसके अलावा, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को पंचायत भवन परिसर में 10-10 पौधों का वृक्षारोपण करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप शील, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
