Search

July 26, 2025 5:49 pm

पोषण ट्रैकर व स्वच्छता को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित।

परियोजना कार्यालय पाकुड़िया में शुक्रवार को पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी की अध्यक्षता में पोषण ट्रैकर को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं। इस दौरान पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों की एफआरएस प्रविष्टि, वजन, ऊंचाई और आधार सत्यापन की प्रगति की समीक्षा की गई। परियोजना कार्यालय की ओर से सभी सेविकाओं को केंद्र अंतर्गत सभी लाभार्थियों का रिकॉर्ड ससमय और शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मातृ वंदना योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित सफाई, बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और साफ पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा पोषक क्षेत्र में नियमित प्रभात फेरी का आयोजन एवं पोषण ट्रैकर में सभी प्रविष्टियों को समय पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए गए। इस मौके पर पर्यवेक्षिका अनिता मुर्मू, मोहन गुप्ता सहित सभी सेविकाएं उपस्थित थीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर