पाकुड़, 29 अगस्त। ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल, पाकुड़ में शुक्रवार को प्रोस्पेरेज फाइनेंसियल सर्विसेज के तत्वावधान में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए विशेष वित्तीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में वित्तीय सलाहकार रितेश कुमार एवं आशीष रंजन ने प्रतिभागियों को बचत, निवेश, बीमा, पेंशन योजनाएं, टैक्स प्लानिंग और डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा जैसे विषयों पर सरल एवं व्यावहारिक तरीके से जानकारी दी। उन्होंने योजनाबद्ध बचत और सही निवेश के माध्यम से आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विद्यालय निदेशक मनोज भगत ने प्रोस्पेरेज फाइनेंसियल सर्विसेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल शिक्षकों को न केवल व्यक्तिगत आर्थिक प्रबंधन में मदद करेगी, बल्कि वे समाज में भी वित्तीय साक्षरता फैलाने में सक्षम होंगे। कार्यक्रम को प्रतिभागियों ने अत्यंत उपयोगी व समयानुकूल बताया।
Related Posts

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पाकुड़िया में टास्क फोर्स की बैठक
