एस कुमार
महेशपुर- पाकुड़िया मुख्य सड़क के नारायणगढ गांव में बीते शुक्रवार की। रात को एक तेजरफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे घर में जा घुसा. जानकारी के अनुसार बारूद ढोने वाले तेजरफ्तार पिकअप वैन संख्या एचआर 38 एम 0194 महेशपुर की और से पाकुड़िया की ओर जा रहा था. इसी दौरान महेशपुर- नारायणगढ़ गांव समीप अनियंत्रित होकर एक घर में अचानक जा घुसा. जहां घर की एक महिला सुमित्रा देवी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना स्थल से परिजन व आसपास के लोगों ने आननफानन में जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया ले गए. जहां उनका इलाज के क्रम में मौत हो गई. इधर घटने की जानकारी मिलते ही महेशपुर पुलिस घटनास्थल पहुँचकर मामले की छानबीन करते हुए उक्त पिकअप वैन को जब्त करते हुए थाना ले आयी है.






