Search

January 5, 2026 9:28 am

खड़ी ट्रेलर में लगी अचानक आग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

अमड़ापाड़ा/पाकुड़ | थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड पर बरमसिया अस्पताल मोड़ के पास शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां सड़क किनारे खड़ी एक टाटा ट्रेलर में अचानक आग लग गई। समय रहते स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और पानी के टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा ट्रेलर (संख्या JH 02BV 8938) पचवाड़ा सेंट्रल कोल परियोजना के तहत डीबीएल कोल कंपनी के माध्यम से पाकुड़ स्थित एक्सप्रेस ट्राइब ट्रांसपोर्ट में कार्यरत है। यह वाहन आलुबेड़ा से पाकुड़ रेलवे साइडिंग तक कोयले के परिवहन में लगाया जाता है। शनिवार होने के कारण ट्रेलर को बरमसिया स्थित डब्लूबीपीडीसीएल अस्पताल के समीप खड़ा किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने से कुछ देर पहले तक चालक वाहन के केबिन में ही मौजूद था। जैसे ही चालक गाड़ी छोड़कर पास खड़ी दूसरी गाड़ी की ओर गया, अचानक ट्रेलर से धुआं और लपटें निकलने लगीं। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। तत्काल पानी के टैंकर की व्यवस्था कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। ग्रामीणों की सामूहिक मेहनत और सूझबूझ से आग को फैलने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया। इससे ट्रेलर को भारी क्षति होने से बचा लिया गया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

img 20260103 wa00362190492189853483704
img 20260103 wa00357771025955155844512

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर