438 आवेदनों में से 356 का निपटारा, शेष पर कार्रवाई जारी
पाकुड़: जिले के सभी अंचल एवं हल्का स्तर से संबंधित राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित तीन दिवसीय राजस्व शिविर का शनिवार को सफल समापन हुआ।
शिविर के दौरान विभिन्न अंचलों से दाखिल-खारिज से जुड़े कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए, जो सभी प्रक्रियाधीन हैं। रजिस्टर-II सुधार हेतु 44 आवेदन प्राप्त हुए, इन पर भी कार्यवाही जारी है। भू-मापी सीमांकन से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ, जबकि भू-लगान संग्रह के रूप में ₹711.96 की वसूली की गई। इसके अलावा जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र से संबंधित 438 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 356 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है, शेष 82 आवेदन लंबित हैं। वहीं विविध मामलों में कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 का निष्पादन किया गया है और 23 पर कार्रवाई जारी है। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि राजस्व से जुड़े मामलों के शीघ्र निष्पादन और आमजनों को उनके निकटतम अंचल स्तर पर ही सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर माह दो बार राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
