इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत राम लक्ष्मण क्लब रामपुर के और से रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया है । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,जिप सदस्य समसून मुर्मू ,युवा अध्यक्ष जोगेंद्र मुर्मू ,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम शामिल हुए । जिसमे क्लब के अध्यक्ष राजेश किस्कू ने जानकारी देते हुए कहा की फुटबॉल खेल 16 टीमों के बीच हुआ । जिसमे फाइनल खेला एफसी नारायणपुर वनम एफसी येऑन स्परस के बीच हुआ जिसमे येऑन स्पारस की टीम ने एफसी नारायणपुर की टीम को एक गोल से पराजित कर विजय हुआ ।मुख्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फुटबॉल खेल को खेल भावना से खेलने की अपील किया एवं सभी को शुभकामनाएं भी दिया और आगे और भी बेहतर तरीके से खेलने की बाते कही ।इस मौके पर मुख्य अतिथिओ ने विजेता टीम को 50 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लालमोहम्मद अंसारी ,स्टेफान सोरेन ,एवं खेल कमिटी के सचिव मनोज मरांडी ,कोषाध्यक्ष संतोष मुर्मू , रायमन किस्कू ,आलोक मरांडी जोहान मरांडी , मिकाइल मुर्मू ,माणिक मरांडी समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।