Search

September 13, 2025 7:36 pm

के.के.एम. कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अवस्थी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

राजकुमार भगत

पाकुड़। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के पूर्व सीसीडीसी एवं के.के.एम. कॉलेज, पाकुड़ के प्राणीशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. कृपाशंकर अवस्थी का 12 सितम्बर 2025 को निधन हो गया। धुलियान डाक बंगला स्थित डीटीएच में इलाज के दौरान हृदय गति रुक जाने से उन्होंने अंतिम सांस ली। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनके निधन की खबर से कॉलेज परिवार सहित पूरे शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। प्राचार्य डॉ. युगल झा के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक-कर्मचारी उनके निवास पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके बाद कॉलेज के प्रशासनिक भवन स्थित प्राचार्य कक्ष में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन से हुई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
प्राचार्य डॉ. युगल झा ने कहा, प्रो. अवस्थी का जीवन शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे अनुशासित, विद्वान और मूल्यनिष्ठ व्यक्तित्व थे। उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य डॉ. युगल झा, डॉ. इंदरजीत उरांव, डॉ. एस.पी. लोहरा (पूर्व प्राचार्य), डॉ. महबुब आलम, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार दास, डॉ. जय सिंह सागर, डॉ. शकुंतला मुंडा, डॉ. फ्रेडरिक केरकेट्टा, हिमांशु शेखर महाकु, सुश्री आयत्री सरकार, डॉ. हरीश कुमार पांडेय, डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, डॉ. आशीष कुमार भारती, डॉ. देबप्रिया सरकार, चंद्र ज्ञान तिर्की, नीरज कुमार यादव (कार्यालय अधीक्षक), अचिंतो कुमार चौबे, आशीष कुमार सिंह समेत अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

img 20250913 wa00124855952741014319741

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर