Search

March 15, 2025 5:19 am

तेलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित एटिक भवन पाकुड़िया में तेलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती पर सोमवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य तेलहनी फसलों की विस्तार एवं कृषक पद्धति से जोड़कर कृषकों की आय में वृद्धि करना है । सरसों , मूंगफली , तिल, तीसी , कुसुम , सूर्यमुखी जैसे विभिन्न फसलों की उन्नत किस्म की खेती एवं उसमें होनेवाले विभिन्न रोग से बचाव एवं उर्वरक प्रबंध के बारे में जानकारी दी गई । तेलहनी फसलों में तेल की मात्रा बढ़ाने के लिए उर्वरक में सल्फर की अनुसंशित मात्रा देने का आहवान किया गया । सल्फर के उपयोग से तेल की मात्रा में काफी वृद्धि होती है । सरसों की फसल में पूसा मस्टर्ड 30 , शिवानी तथा मूंगफली में बिरसा बोल्ड के 9 , तीसी में प्रियम , खरबूजा में बिरसा नाइजर 1 , कुसुम में ए 1 , तिल में कोके सफेद या शेखर जैसे उन्नत उर्वरक का उपयोग किया जाता है जिससे उपज में 15 से 20 प्रतिशत तक उपज की मात्रा ज्यादा होगी । मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुब्रत दास , ए टी एम सहित सभी कृषक मौजूद थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर