राजकुमार भगत
सोमवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड के 10 पंचायत के 121 गांव के सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के सदस्य हेतु क्लब के निबंधन कराने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार के द्वारा निबंधन हेतु आवश्यक कागजात के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पीपीटी के माध्यम से निबंधन प्रक्रिया के बारे में सदस्यों को जानकारी दी गई और उन्हें जल्द से जल्द निबंधन करने हेतु प्रेरित किया गया। क्लब के सभी खिलाड़ियों ने बारीकी से जानकारी हासिल की । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार, बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव सहित अन्य उपस्थित थे।
