प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा कुंजबोना पीडब्ल्यूडी सड़क लाबदाघाटी में सोमवार को दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लिट्टीपाड़ा गांव निवासी चिरंजीत मंडल लिट्टीपाड़ा से कुंजबोना जा रहा था कि लाबदाघाटी ढलान में सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टक्कर हो गया जिससे चिरंजीत मंडल सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि अन्य मोटरसाइकिल चालक घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दिया दिया गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंच घायल को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लिट्टीपाड़ा लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल का नाजुक स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया घायल का सर में गंभीर चोट है।
Also Read: स्कूलों में गूंजा जन्मोत्सव का उल्लास, अधिकारियों ने बच्चों संग काटा केक, परोसा तिथि-भोजन।