Search

November 21, 2025 10:05 am

फरार वारंटी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इकबाल हुसैन

पाकुड़। माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पाकुड़ द्वारा जी.आर. संख्या 445/13 के तहत जारी जमानतीय वारंट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी मधेश्वर शेख (उम्र लगभग 46 वर्ष, पिता ताहिर शेख), निवासी–गदरपड़ा, महेशपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, नियमित छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को उसके निवास स्थान के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे विधि–सम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया गया था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर