Search

December 22, 2025 2:26 am

फरार वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पाकुड़ पुलिस ने लंबित मामले में फरार चल रहे स्थायी वारंटी वहाब शेख़ उर्फ आहाब शेख़ उर्फ अब्दुल अहाब पिता स्वर्गीय जलील शेख, साकिन तारानगर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उनके खिलाफ पाकुड़ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 104/2020 दर्ज है, जिसमें भादंवि की धारा 326 और 307 सहित विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5 के आरोप शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि आरोपी एसटी नंबर-48/2021 के प्रकरण में भी वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार कर विधि अनुसार न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर