राजकुमार भगत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ इकाई के नगर मंत्री हर्ष भगत ने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर राष्ट्रीय सुरक्षा बलों को हार्दिक बधाई एवं अभिनंदन प्रेषित किया है । इस अभियान के माध्यम से भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह अपनी सीमाओं, नागरिकों एवं संप्रभुता की रक्षा हेतु हर संभव कदम उठाने में सक्षम और सजग है। अभाविप मानती है कि यह कार्रवाई आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध एक निर्णायक संदेश है, और इससे राष्ट्रविरोधी तत्वों का मनोबल टूटेगा। हम उन वीर जवानों को नमन करते हैं जिन्होंने इस अभियान को निर्भीकता व रणनीतिक कुशलता से सफल बनाया। आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान ने जब-जब अपनी नापाक निगाहों से भारत की ओर देखा, तब-तब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। अब 15 दिनों बाद पूरी तरह से रणनीति बनाकर एक बार फिर भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है। पड़ोसी के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारतीय सेना की तरफ से आतंकियों के खिलाफ की गई ये बड़ी कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले के तौर पर है। जहां बीते 22 अप्रैल को आंतकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी, जिसके बाद देशभर में लोगों में एक बड़ा आक्रोश देखने को मिला। साथ ही देशवासी लगातार रूप से भारत सरकार से इस हमले की जवाबी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। आखिरकार भारतीय सेना ने भी आतंकियों के हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में नौ आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइल दाग कर नेस्तनाबूद कर दिए।
विद्यार्थी परिषद देश की संप्रभुता की रक्षा में लगे हर प्रयास का समर्थन करती है और युवाओं से अपील करती है कि वे राष्ट्रहित के मुद्दों पर सजग, संगठित और सक्रिय रहें।
जय हिंद ! वंदे मातरम्