जनजातीय बहुल गांवों को योजनाओं से जोड़ने का प्रयास।
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के सीतारामपुर पा पंचायत में पीएम जनमन एवं धरती आबा जन भागीदारी अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसी जेम्स सुरीन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
एसी जेम्स सुरीन ने बताया कि यह विशेष अभियान 1 से 15 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य 50 प्रतिशत या उससे अधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाले गांवों को विकास योजनाओं से जोड़ना है। शिविर में आधार कार्ड अपडेट, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान योजना, राशन कार्ड, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा, मुद्रा योजना, वन धन योजना सहित कई सेवाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम में बीपीआरओ प्रशंजित मंडल, सीआई, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।