Search

March 15, 2025 5:07 am

परिवहन सुरक्षा नियमों को अनुपालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

सतनाम सिंह

पाकुड़। स्थानीय संत जोसेफ पब्लिक स्कूल पाकुड़ में विद्यार्थी एवं शिक्षक के बीच सड़क सुरक्षा सम्बंधित सभी नियमों का अनुपालन करने एवं यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर पाकुड़ नगर थाना प्रभारी एवं सड़क-सुरक्षा के सदस्यों के द्वारा रोड सेफ्टी हेतु बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक किया गया। बताया गया कि गाड़ी का परिचालन करते समय गाड़ी के आगे पीछे का नंबर प्लेट जरूर लगावे, वाहन की गति सड़क के नियमानुसार रखने साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के कोई भी स्कूल के विद्यार्थी घर से स्कूल आने जाने के क्रम में दो पहिया – चार पहिया वाहन का खुद परिचालन ना करे। यातायात नियमानुसार सभी सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल करे। बताया गया कि पाकुड़ मे माह जनवरी 2023 से अक्टूबर-2023 तक कुल-62 सड़क दुर्घटना हुई है । जिसमे कुल-56 लोगो की जान गई है और कुल-20 लोग गंभीर रूप से घायल है जो की पिछले साल 2022 की तुलना मे रोड एक्सीडेंट मे बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष दुर्घटना मे मरने वाले लोगो की उम्र 18-35 के सबसे ज्यादा वाहन चालक है ।बचाओ का एक ही उपाय है की सभी यातायात का नियमों का पालन करें, जागरूक और सजग रहे ।आये दिन देखा जा रहा है की पाकुड़ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र मे तेज गति से वाहन चलाने के कारण वाहन चालक दो या चार पहिया अनियंत्रित होकर किसी अन्य बड़े वाहन की चपेट मे आ जाते जिसके की उनकी जान चली जाती है। जागरूक हो कर के अपनी व अपने परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। हिट एंड रन की वर्ष -22 एवं माह अक्टूबर -23 तक कुल-20 मामले आये है जिसमे सभी कुल-16 आवेदक – आश्रितो को 200000/- की मुआवजा राशि देने को लेकर उपायुक्त स्तर से अनुशंसा पर स्वीकृति मिल गई है। जनरल इन्शुरन्स कंपनी मुंबई के द्वारा जल्द से जल्द सभी 16 आश्रितो के खाते मे मुआवजा की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। आपदा प्रबंधन के मिलने वाले मुआवजा एवं गुड सेमीरिटर्न्स के राज्य सरकार द्वारा ₹2000 एवं परिवहन राज्य मंत्रालय द्वारा 5000 रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र देने के प्रावधान के नियमो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। जागरूकता कार्यक्रम मे जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक एवं रोड इंजीनियर एनालिस्ट एवं आईटी असिस्टेंट एवं अन्य सड़क सुरक्षा के कर्मी एवं संत जोशेफ स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक अन्य स्कूल स्टाफ शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर