Search

December 22, 2025 1:09 am

विवाहिता फांसी कांड, दहेज प्रताड़ना का आरोप, आरोपी गिरफ्तार।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में बीते रविवार को ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने के कारण 19 वर्षीय सफीना खातून के द्वारा फांसी लगाकर हत्या करने के मामले को लेकर मृतिका के पिता वाहेद अंसारी ने बीते सोमवार को महेशपुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वादी ने अपने दामाद अफजाल अंसारी, समाधि रहमत अंसारी एवं समधन रुबीना बीवी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए गले में दुपट्टा लगाकर हत्या कर देने की आरोप में थाना कांड संख्या 183/25 के तहत मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसके पति अफजाल अंसारी को त्वरित कार्यवाई करते हुए स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दो अन्य आरोपियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर