Search

July 27, 2025 1:06 pm

प्यार का झांसा बना शोषण का जाल, आरोपी गिरफ्तार – न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पाकुड़ (मुफस्सिल) थाना क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह मामला थाना कांड संख्या 168/25, दिनांक 07.07.2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87/69 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार, नसीम शेख, पिता झाटू शेख, ग्राम नूतन साहापुर, थाना पाकुड़ (मु०), जिला पाकुड़ निवासी ने एक युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन पुलिस के द्वारा जारी है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर