पत्रकार अंकित कुमार लाल
मेदिनीनगर: वार्ड संख्या 24 से संभावित प्रत्याशी प्रीति गुप्ता ने चुनाव को लेकर अपनी स्थिति साफ करते हुए कहा कि पूर्व में रहे वार्ड पार्षदों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि आज भी वार्ड की सड़कें बदहाल हैं, गलियां जर्जर हालत में हैं और नालियों की स्थिति विकास के दावों की पोल खोलती है।
प्रीति गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद का दर्जा बढ़कर नगर निगम हुआ, लेकिन वार्ड संख्या 24 में इसका कोई ठोस असर नजर नहीं आता। जनता आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वे इस बार चुनाव में उतरने का फैसला कर रही हैं।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका चुनावी एजेंडा केवल सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि वार्ड का समग्र विकास और जनता को राहत देना है। यदि जनता उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनती है, तो वे सौ प्रतिशत ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जनता की सेवा करेंगी।
प्रीति गुप्ता ने यह भी कहा कि वे जनता से सीधे जुड़कर काम करेंगी। वार्ड की कोई भी महिला या पुरुष यदि अपनी समस्या लेकर उनके पास आएगा, तो उसे सीधे उनसे ही मुलाकात का अवसर मिलेगा। समस्याओं के समाधान के लिए किसी मध्यस्थ या उनके पति के माध्यम की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने मौजूदा राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कई जगहों पर महिला प्रतिनिधि होने के बावजूद निर्णय पति या परिवार के अन्य सदस्य लेते हैं, लेकिन वे इस परंपरा को नहीं अपनाएंगी। वे स्वयं जनता की आवाज बनकर काम करेंगी और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगी।
अंत में प्रीति गुप्ता ने कहा कि वे जनता के विश्वास और समर्थन के बल पर वार्ड संख्या 24 में एक नया बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।





