Search

December 2, 2025 10:37 pm

पश्चिम बंगाल से आए टोटो पर पाकुड़ में कार्रवाई, नियम तोड़े तो ऑनलाइन चालान से वसूले हजारों रुपए।

पाकुड़ः जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग की ओर से पश्चिम बंगाल से आने वाले बिना रजिस्ट्रेशन वाले टोटो को रोकने के लिए शुक्रवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांदपुर चेक पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल से पाकुड़ आने और जाने वाले सभी टोटो एवं अन्य दोपहिया वाहनों की जांच की गई। वाहन रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, इंश्योरेंस, पोल्यूशन सर्टिफिकेट, नंबर प्लेट आदि की कड़ाई से जांच की गई। जांच में कुल 20-30 वाहन नियमों का पालन करने और जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के बारे में जागरूक किए गए। साथ ही चालकों को चेतावनी देते हुए 15,650 रुपए का ऑनलाइन चालान वसूल किया गया। अधिकारियों ने कहा कि बिना रोड परमिट, बिना रोड टैक्स और बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन पाकुड़ जिले में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर दंड एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर चांदपुर बॉर्डर चेकपोस्ट और अन्य प्रमुख मार्गों पर जारी रहेगा। अभियान में सड़क सुरक्षा कर्मी और पुलिस बल भी मौजूद रहे।

img 20251010 wa00357786341621763649629
img 20251010 wa003498519403287320812

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर