राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। जहां अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गैर मजरुआ जमीन पर अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व उक्त जमीन की मापी कर भौतिक सत्यापन अवश्य कर ले ।सीओ ने अंचल क्षेत्र की विधि व्यवस्था को लेकर ग्राम प्रधानों को कहा कि धान रोपाई के वक्त अधिकतर जमीन विवाद का मामला सामने आता है। इसको लेकर अपने स्तर पर मामले की समाधान को लेकर प्रयास करे। आवश्यकता हो तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें। जहां धारा 144 भी लगाया जाएगा। क्षेत्र के राजस्व प्रशासन की अहम भूमिका है। जो शांति को लेकर अपने स्तर से समस्याओ का निदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि हल्का मुख्यालय में हर माह शिविर आयोजित कर समस्याओ का निदान करे।
Related Posts
Also Read: स्वास्थ शिविर आयोजित कर की गई मरीजो की जांच।