पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम, 1994) से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की स्थिति, रिन्यूअल, नए चिकित्सकों के जुड़ाव तथा पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में बिना लाइसेंस के संचालित क्लीनिकों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विशेष छापेमारी दल का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत लिंग अनुपात सुधारने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। बैठक में उपायुक्त ने यह भी कहा कि लिंग चयन या लिंग निर्धारण के लिए चिकित्सीय तकनीकों के दुरुपयोग को रोकना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारियों को अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत समुचित प्राधिकारी नामित किया गया है। साथ हीं जिला व प्रखंड स्तर पर आमजन को जागरूक करने के लिए योजनाबद्ध पहल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, असिस्टेंट नोडल पीसी एंड पीएनडीटी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, फेस फाउंडेशन की अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
