Search

July 7, 2025 10:35 am

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): होली पर्व को लेकर सोमवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। वही उपस्थित पदाधिकारी व नागरिकों के बीच होली का उत्सव मनाते हुए शुभकामना दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि होली एक पावन पर्व है। इस पर्व को आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाना है। कोई भी किसी को जबरदस्ती रंग न लगाएं। रंगों की इस त्योहार में हुड़दंग करने से बचे। वही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व को शांति के साथ मनाए। रमजान को देखते हुए आपसी भाईचारे के साथ पर्व में खुशियां बांटे ।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अफवाह व आपत्तिजनक पोस्ट करने पर सम्बन्धित व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी । होली को लेकर दो दिन शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी । इसके अलावे पर्व को देखते हुए सभी चौक चौराहे व बाजारों पर पुलिस तैनात रहेगी । हुड़दंग करने वालो को बख्शा नही जाएगा । बैठक के बाद उपस्थित पदाधिकारी व लोगो द्वारा एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटी । इस मौके पर झामूमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी , सहदेव साहा , मोहनलाल भंगत, मनीष गुप्ता, एसआई गोपाल महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर