Search

January 23, 2026 7:18 pm

सक्रिय महिलाओं को मिला सामुदायिक प्रबंधन का पाठ, 30 गांवों की सहभागिता।

पाकुड़िया प्रशिक्षण केंद्र में JSPL द्वारा पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

पाकुड़िया (पाकुड़)। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तत्वावधान में गुरुवार को सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र, पाकुड़िया में सक्रिय महिलाओं के लिए पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों (SHG) की कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाना और समूहों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण को गति देना है।
प्रशिक्षण के पहले दिन महिलाओं को समूह संचालन की बारीकियों, खाता-बही के रखरखाव, लेखा संधारण की प्रक्रिया और वित्तीय अनुशासन पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम की जिम्मेदारी प्रशिक्षक तुलसी गुप्ता और लक्ष्मी मुर्मू ने संभाली, जिनके निर्देशन में लगभग 30 गांवों से आई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर BPO राजीव कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “सशक्त महिलाएं ही सशक्त समाज की नींव होती हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
प्रशिक्षण के दौरान समूहों को आत्मनिर्भरता, सामूहिक निर्णय, सामाजिक नेतृत्व और सरकारी योजनाओं से जुड़ाव की जानकारी भी दी जा रही है। आयोजकों ने बताया कि प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर