Search

July 26, 2025 5:49 pm

तंबाकू पर चला प्रशासन का डंडा, आधा दर्जन दुकानों से गुटखा-सिगरेट जब्त,वसूला गया जुर्माना।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)तंबाकू निषेध कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बीडीओ संजय कुमार व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा चौक सहित धरमपुर मोड़ में आधा दर्जनों दुकानों में औचक छापेमारी कर गुटका सिगरेट सहित अन्य नशीली पदार्थ को जब्त कर दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया।बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर राज्य में गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट सहित अन्य नशीली पदार्थ पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। वावजूद कई दुकानदार प्रतिबंधित पान मसाला चोरी छिपे बिक्री कर रहे है।तम्बाकू की बिक्री को बंद कराने को लेकर अभियान चलाकर दुकानों का निरीक्षण किया गया।उन्होंने बताया अभियान के तहत छः दुकानों से दो हजार एक सौ का जुर्माना वसूला गया। साथ ही दुकानदारों को कड़ी हिदायत दिया की अगली बार छापेमारी के दौरान दुकानदार से बीड़ी सिगरेट तंबाकू गुटका बेचते हुए पाए जाते हैं तो वैसे दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर