हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रशासन ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर बाजार में अतिक्रमण को लेकर रविवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। बाजार के मुख्य सड़क सहित दामिन डाक बंगला को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया। उपायुक्त के आदेश पर लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर अंचल प्रशासन ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान लिट्टीपाड़ा सीओ संजय कुमार , मनोज कुमार सीओ हिरणपुर सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी केसी दास कृषि पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा , अनिल पहाड़िया अंचल निरीक्षक , कमल पहाड़िया बीपीआरओ , विकास बास्की अंचल निरीक्षक हिरणपुर सहित काफी संख्या में दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे। अतिक्रमण को लेकर 24 घण्टा पूर्व ही बाजार के सभी दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करने का नोटिश दिया जा चुका था। वही अतिक्रमण को लेकर चिन्हित कर दीवारों में लाल रंग से अंकित भी किया गया था । कार्रवाई के दौरान मुख्य सड़क किनारे वन विभाग कार्यालय निकट से प्रारम्भ की गई। जहां सड़क के दोनों ओर अलग अलग बुलडोजर लगाया गया था। इस दौरान काफी संख्या में दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त किया गया। वही सड़क किनारे स्थित नाला को सुरक्षित रखा गया। इस कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर लगाए गए सभी शेड को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों के बीच आपस मे झड़प भी हुई , पर पुलिस ने सख्ती के साथ इसे शांत कराया। सुभाष चौक तक अतिक्रमण मुक्त करने के बाद दामिन डाक बंगला परिसर के अंदर नास्ता दुकानदारों द्वारा बनाये गए झोपड़ियों को भी तोड़ा गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क की चौड़ाई कही 80 फिट तो कही इससे कम है। प्रशासन द्वारा इसकी मापी भी किया जा रहा था। इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मच गई। सभी इस कार्रवाई को टकटकी नजर से देख रहे थे। वही कई दुकानदार कार्रवाई की भय से दुकानों को आननफानन में हटाते देखा गया। बहरहाल काफी वर्षो बाद हिरणपुर बाजार में अतिक्रमण को लेकर यह बड़ी कार्रवाई हुई है। जिससे आमलोगों ने राहत महसूस किया है। अतिक्रमण के कारण आये दिन हिरणपुर में सड़क जाम की स्थिति बनी रहती थी। वही जर्जर नालाओ के कारण सड़क में पानी बह रहा था। इसको लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा बीते दिनों सड़क में पैदल चलकर अनुश्रवण भी किया गया था। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी था।