Search

November 14, 2025 2:17 am

औषधि, खाद्य एवं क्लीनिकल प्रतिष्ठानों की संयुक्त जांच, नियम अनुपालन पर प्रशासन सख्त।

पाकुड़, उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर जिले में औषधि, खाद्य सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों की संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में फूड सेफ्टी ऑफिसर, ड्रग इंस्पेक्टर और जिला डाटा मैनेजर (IDSP) की टीम शामिल रही।
संयुक्त जांच दल ने माँ नित्य काली मेडिकल हॉल, अशोक मेडिकल हॉल, अग्रवाल मेडिकल, चांदपुर नर्सिंग होम मेडिकल और झारखंड मेडिकल हॉल, पाकुड़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने ड्रग लाइसेंस, फूड लाइसेंस तथा क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट लाइसेंस की वैधता और अभिलेखों की गहन जांच की। अधिकारियों ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे अपने सभी लाइसेंस समय पर नवीनीकृत कराएं और निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन करें। प्रशासन ने कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस जांच अभियान का उद्देश्य जिले में औषधि, खाद्य पदार्थों और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रमाणित सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर