Search

March 12, 2025 10:11 am

हिरणपुर में अतिक्रमण मुक्त को लेकर प्रशासन की कार्रवाई जारी।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): हिरणपुर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त को लेकर लिट्टीपाड़ा प्रशासन द्वारा कार्रवाई जारी रखे हुए है। शनिवार को भी प्रशासन ने बाजार के डेली मार्केट सहित अन्य जगहों में भी जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटाया। लिट्टीपाड़ा अंचलाधिकारी सह बीडीओ के नेतृत्व में सरकारी कर्मियों ने कार्रवाई प्रारम्भ किया। जहां लिट्टीपाड़ा अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया , थाना प्रभारी हिरणपुर रंजन कुमार सिंह , अंचल निरीक्षक विकास बास्की सहित काफी संख्या में पुलिसबल उपस्थित थे। कार्रवाई के दौरान बाजार के एक नम्बर गली को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया। इस दौरान सभी दुकानदार उपस्थित थे। इसके बाद मिशन पथ की कार्रवाई प्रारम्भ की गई। जहां सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया। अतिक्रमण को लेकर बीते दिनों हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वन विभाग कार्यालय निकट से सुभाष चौक तक सड़क के दोनों ओर जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया गया था। इसके अलावे दामिन डाक बंगला व सरकारी मवेशी हाट परिसर को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया था। बाजार मे प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मची हुई है। उधर लोगो का कहना है कि हिरणपुर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सम्पूर्ण रूप से करवाई होना आवश्यक है। जिससे कि लोगो को आवागमन में राहत मिल सके। वही बाजार के मुख्य सड़क में ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों की ठहराव पर पूरी तरह अंकुश लगाना आवश्यक है। जिससे कि सड़क में जाम की स्थिति पैदा न हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर