धनबाद/ झारखंड की राजनीति में एक अहम बदलाव देखने को मिला जब अधिवक्ता मो0 आसराफुल शेख ने तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़कर झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का हाथ थाम लिया। जिला धनबाद में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम के दौरान पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष-सह-विधायक जयराम कुमार महतो ने शेख को पट्टा पहनाकर JLKM की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि शेख का 17 वर्षों का राजनीतिक अनुभव पार्टी के लिए बड़ी पूंजी है। उन्होंने भरोसा जताया कि शेख का पार्टी में आना JLKM को मजबूती देगा। महतो ने आगामी विधानसभा चुनाव 2029 पर फोकस करते हुए कहा कि पाकुड़ सीट को जीतकर पार्टी की झोली में डालना लक्ष्य है।।उन्होंने कहा, शेख जी अभी से क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जनता की आवाज बनें। मैं स्वयं पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को सदन तक मजबूती से उठाऊंगा।
